नमस्कार दोस्तो, आपने अपने जीवन के अंतर्गत एमपीपीएससी का नाम तो कई बार सुना होगा, या फिर अनेक जगहों पर इसके बारे में कहीं ना कहीं तो जरूर पढ़ा होगा। दोस्तों क्या आप जानते हैं कि एमपीपीएससी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है, (mppsc me kon kon si post hoti hai in hindi), यदि आपको इस विषय के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तथा इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
हम आपको इस पोस्ट के अंतर्गत हम आपको बताने वाले हैं कि एमपीपीएससी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है, (mppsc all post name in hindi), तथा इसके अलावा हम आपको इस विषय से जुड़ी हर एक जानकारी इस पोस्ट में देने वाले हैं।
MPPSC क्या है? | mppsc kya hota hai
Organisation | Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) |
Exam Name | MPPSC State Service Exam 2022 |
Stages | Prelims – Mains – Interview |
Prelims Exam Date | 24th April 2022 |
Mode of Exam | Online |
Duration of Exam | 2 hours for each paper |
Official Website | mppsc.gov.in |
एमपीपीएससी दोस्तों यूपीएससी पर आधारित एक परीक्षा मॉडल है, जिसका फुल फॉर्म Madhya Pradesh Public Service Commission होता है।
जैसा की आप सभी लोगों को पता होगा कि नेशनल स्तर पर यूपीएससी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है, तथा उस परीक्षा के अंतर्गत सिलेक्ट करके उच्च उच्च अधिकारियों को अलग-अलग पोस्ट के अंतर्गत पैसा जाता है, जिसके अंतर्गत आईपीएस, आईएएस से बड़े बड़े अधिकारियों का नाम आता है।
उसी प्रकार से मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एमपीपीएससी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है वह इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश की अलग-अलग पोस्ट के अंतर्गत लोगों को भर्ती किया जाता है जिसमें काफी बड़ी बड़ी पोस्ट भी शामिल रहती है, जिनके बारे में ऊपर आपको बताया है।
MPPSC का फुल फॉर्म हिंदी में | mppsc full form in hindi
MPPSC का फुल फॉर्म Madhya Pradesh Public Service Commission (मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग) होती है।
mppsc में कौन-कौन से पद होते हैं list (mppsc me kon kon si post hoti hai in hindi)

एमपीपीएससी के अंतर्गत अनेक पोस्ट को शामिल किया गया है, जिसमें बड़े से बड़े अधिकारी की पोस्ट भी इसके अंतर्गत शामिल की गई है, जिसमें कलेक्टर, कमर्शियल ऑफिशल, टैक्स ऑफिसर, डीएसपी जैसे बड़े बड़े पद इसके अंतर्गत आते हैं। इसके अलावा इसके अंतर्गत कई बड़े-बड़े डिपार्टमेंट भी आते हैं, जिसके अंतर्गत फाइनेंस डिपार्टमेंट, जनसंख्या विभाग, स्कूल, एजुकेशन, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग जैसे बड़े-बड़े विभाग शामिल है।
इस एमपीपीएससी के अंतर्गत निम्न पोस्ट को शामिल किया गया है:-
- राज्य सिविल सेवा (Deputy Collector)
- राज्य पुलिस सेवा (Deputy Superintendent of Police)
- राज्य खाता सेवा (State Accounts Service)
- राज्य कर अधिकारी (State Tax Officer)
- जिला आबकारी अधिकारी (District Excise Officer)
- सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां (Assistant Registrar Cooperative Societies)
- जिला आयोजक आदिम जाति कल्याण (District Organizer Tribal Welfare)
- रोजगार अधिकारी (Employment Officer)
- श्रम अधिकारी (Labour Officer)
- जिला पंजीयक (District Registrar)
- एरिया ऑर्गेनाइजर (Area Organizer)
- प्रखंड विकास अधिकारी (Block Development Officer)
- सहायक निदेशक खाद्य एवं खाद्य अधिकारी (Assistant Director Food & Food Officer)
- सहायक अधीक्षक भूमि अभिलेख (Assistant Superintendent Land Records)
- ऑफिसर सोशल एंड रूरल इंटेशिव लिटरेसी (Project Officer Social and Rural Intensive Literacy)
- अधीनस्थ सिविल सेवा नायब तहसीलदार (Subordinate Civil Services Naib Tehsildar)
- विक्री कर निरीक्षक (Sales Tax Inspector)
- आबकारी उप निरीक्षक (Excise Sub Inspector)
- सहायक श्रम अधिकारी (Assistant Labor Officer)
- परिवहन उप निरीक्षक (Transport Sub Inspector)
- सहकारी निरीक्षक (Cooperative Inspector)
- उप रजिस्ट्रार (Sub Registrar)
- सहायक जेलर (Assistant Jailer)
- सहायक निदेशक जनसंपर्क (Assistant Director Public Relations)
- प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान सचिव राचेल (Training Institute Principal Secretary Rachel )
- जिला महिला बाल विकास अधिकारी (District Women and Child Development Officer)
- मुख्य प्रशिक्षण आंगनवाड़ी /ग्राम विकास प्रशिक्षण Main Training Anganwadi /( Village Development Training)
- सहायक संचालक (Assistant Director)
- सहायक परियोजना अधिकारी विशेष पोषण कार्यक्रम (Assistant Project Officer Special Nutrition Program )
- क्षेत्र आयोजक एम डीएम (Area Organizer M DM)
- जिला कमांडेंट होमगार्ड (District Commandant Home Guard)
- परियोजना अधिकारी समेकित बाल विकास परियोजना (Project Officer Integrated Child Development Project)
- अपर सहायक विकास आयुक्त (Additional Assistant Development Commissioner)
- स्थानीय निधि लेखा परीक्षा निदेशक( Local Fund Audit Director)
एमपीपीएससी पदों की सूची और वेतन | mppsc posts list and salary in hindi
Post | Salary |
Deputy Collector | 15600-39100 +5400 Grade pay |
Deputy Superintendent of Police | 15600-39100 +5400 Grade pay |
Assistant Director | 15600-39100 +5400 Grade pay |
Superintendent, Jail | 15600-39100 +5400 Grade pay |
Naib Tehsildar | 9300-34800 + 3600 Grade Pay |
MP Subordinate Accounting Services | 9300-34800 + 3600 Grade Pay |
mppsc के लिए हिंदी में योग्यता | MPPSC ke liye Qualification in Hindi
MPPSC के लिए भी अगर आप स्नातक हैं तो आप इसकी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार जो अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और अपने परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार पेशेवर और तकनीकी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी इस परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं। उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट के अंतर्गत हमने आपको बताया, कि mppsc में कौन-कौन से पद होते हैं | mppsc full information in hindi, इसके अलावा इस विषय से जुड़ी अन्य जानकारी अभी हमने आपके साथ शेयर की है। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई है, फिर तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला है।