March 30, 2023
लवलीन कौर सासन

लवलीन कौर सासन का जीवन परिचय | Loveleen Kaur Sasan biography in hindi

लवलीन कौर सासन (अभिनेत्री) जीवन परिचय, जन्म तारीख, उम्र, लम्बाई, कैरियर, शिक्षा, परिवार, बॉयफ्रेंड, रोचक तथ्य, जीवनी और अधिक

लवलीन कौर सासन एक भारतीय अभिनेत्री है। वह मुख्य रूप में हिंदी टेलीविज़न इंडस्ट्री में काम करती है। उन्हें स्टार प्लस के टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में परिधि मोदी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह पंजाबी फिल्म में भी दिखाई दी है।

विकी/बायो (wiki/bio)

नाम:- लवलीन कौर सासन
अन्य नाम:- लवी सासन
अन्य नाम:- लवी
व्यवसाय:- अभिनेत्री

व्यक्तिगत जानकारी (Personal information)

जन्म दिनांक:- 16 जुलाई 1990
उम्र:- 31 साल (2022 तक)
जन्म स्थान:- जम्मू और कश्मीर
राशि:- कर्क राशि
गृहनगर:- जम्मू और कश्मीर
नागरिकता/राष्ट्रीयता:- भारतीय
धर्म:- सिख धर्म

शारीरिक जानकारी (Physical Stats)

आंखों का रंग:- काला
बालों का रंग:- काला
लम्बाई:- 168 सेंटीमीटर
1.68 मीटर
5 फीट 6 इंच

शिक्षा और योग्यता (Education & qualification)

स्कूल:- ज्ञात नहीं
कॉलेज:- ज्ञात नहीं
योग्यता :- ज्ञात नहीं

परिवार (Family)

पिता का नाम:- नाम ज्ञात नहीं
माता का नाम:- नाम ज्ञात नहीं
भाई का नाम:- ज्ञात नहीं
बहन का नाम:- ज्ञात नहीं

प्रेम सम्बंध, वैवाहिक स्थिति, बच्चे (Affair, Marital status, children)

वैवाहिक स्थिति:- विवाहित
अफेयर/प्रेमी:- कौशिक कृष्णमूर्ति (बिज़नस मेन)
पति:- कौशिक कृष्णमूर्ति (बिज़नस मेन)
शादी की तारीख:- 29 मई 2019
बच्चे:- ज्ञात नहीं
लवलीन कौर सासन अपने पति और बच्चो के साथ
लवलीन कौर सासन अपने पति और बच्चो के साथ

कैरियर (Career)

टेलीविज़न डेब्यू:- बड़े अच्छे लगते हैं (2011)
फिल्म डेब्यू (पंजाबी):- सूबेदार जोगिंदर सिंह (2018)

लवलीन कौर सासन ने अभिनय कैरियर की शुरुआत 2011 में टेलीविज़न सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं से की थी। जिसमे उन्होंने राम की सेक्रेटरी जेनी की भूमिका निभाई थी। उसी वर्ष वह कितनी मोहब्बत है सीजन 2 में अर्जुन की पूर्व प्रेमिका की भूमिका में दिखाई दी थी। उसके बाद वह हर युग में आएगा एक – अर्जुन, अनामिका, क्या हुआ तेरा वादा, कैसा ये इश्क है… अजब सा रिस्क है जैसे कई टीवी सीरियल में दिखाई दी थी।

उन्होंने 2014 से 2017 तक टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में परिधि मोदी की भूमिका निभाई थी। इस सीरियल से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। वह 2018 में पंजाबी फिल्म सूबेदार जोगिंदर सिंह में दिखाई दी थी, जिसमे उन्होंने बच्चन कौर की भूमिका निभाई थी।

लवलीन कौर सासन
image source: Instagram

लवलीन कौर सासन से जुड़े रोचक तथ्य (Intresting Fact About Loveleen Kaur Sasan)

  • लवलीन एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
  • 2014 में उन्होंने राउडी बैंग्लोर की टीम में एक खिलाड़ी के रूप में स्पोर्ट-रियलिटी एंटरटेनमेंट शो बॉक्स क्रिकेट लीग (BCL) में भाग लिया था।
  • उन्होंने सावधान इंडिया जैसे टीवी शो में एपिसोडिक भूमिका निभाई थी।
  • उनकी भाभी ने उन्हें बेंगलुरु के बिजनेसमैन कौशिक कृष्णमूर्ति से मिलवाया था।
  • नेहा कक्कड़, अमाल मलिक और अरमान मलिक उनके पसंदीदा गायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *